RPF जवानों की सूझबूझ से बची यात्री की जान, पैर फिसलने से ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंसा था यात्री, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Apr 20, 2022, 3:39 PM IST

ग्वालियर। रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के 2 जवानों ने प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंसे यात्री की जान बचाई. जवानों ने यात्री की जान बचाकर रेलवे के मिशन जीवन रक्षा के तहत एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया. ग्वालियर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आरक्षक जयदेव और हवलदार ललित कुमार रात में गश्त कर रहे थे. इसी समय नई दिल्ली- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची थी. 2 मिनट रुकने के बाद जैसे ही गाड़ी चलने लगी इस दौरान दमोह के यात्री प्रीतम सिंह ने ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, और उनका संतुलन बिगड़ गया. यात्री फिसलकर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस गया. इस बीच आरक्षक अनुज कुमार ने बहादुरी दिखाते हुए चलती ट्रेन में चढ़कर गाड़ी की चेन खींच दी और हेड कांस्टेबल जयदेव ने यात्री को ट्रेन के नीचे आने से पहले ही प्लेटफार्म पर खींच लिया. ट्रेन के नीचे आने से घायल यात्री के पैर और छाती में चोट आई है. आरपीएफ ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (gwalior RPF jawan saved life of passenger) (damoh passenger train accident)

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.