बुंदेलखंड में अनोखा दशहरा, पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ बैलगाड़ी पर निकली दुर्गा प्रतिमा - सागर बैलगाड़ी पर शोभायात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर। जिले के रहली विकासखंड के खैराना में इस साल नवरात्रि का पर्व और दशहरा अनोखे तरीके से मनाया गया. एक तरफ जहां नौ दिन तक नौ देवियां हिड़ोलना पर सवार रहीं तो दशहरे के दिन पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ बैलगाड़ी पर सवार होकर निकली. जो क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र रहा और दूर-दूर से लोग देखने के लिए पहुंचे. खैराना गांव में धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों के लिए गठित राधे-राधे सेवा मंडल द्वारा बुंदेली परम्परा के अनूठे आयोजन से देवी आराधना के साथ धर्मजागरण एवं सामाजिक समरसता की अलख जगाई गई. वहीं दशहरे के दिन नव दुर्गा की शोभा यात्रा बैलगाड़ी पर निकाल कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. नई पीढ़ी को धार्मिक आयोजनों और बुन्देली परम्पराओं से जोड़ने के उद्देश्य से लीग से हटकर आयोजन किया गया है. समिति के द्वारा बैलगाड़ी पर शोभायात्रा निकालकर पर्यावरण संरक्षण एवं ईंधन बचाने का सन्देश दिया गया. 9 दिनों तक चले इस आयोजन में आस-पास के ग्रामों के हजारों ग्रामीणों आयोजन में भाग लेकर धर्म लाभ लिया. durga statue on bullock cart in sagar, sagar dusshera bailagadi shobhayatra, sagar dusshera 2022