Panna Tiger Reserve: बारिश न होने से जानवर भी परेशान, सूखे की तरफ तेजी से बढ़ रहा रिजर्व, प्रबंधन चिंतित
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। नगर में इन दिनों पानी का अकाल पड़ा हुआ है, जून महीने के बाद अब जुलाई महीने में लोगों को अच्छी बारिश होने की उम्मीद थी लेकिन करीब 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी हल्की फुल्की ही बारिश देखने को मिली. यही कारण है कि अब पन्ना टाइगर रिजर्व में भी पानी का अकाल देखने को मिल रहा है. (Panna Tiger Reserve) अब पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा का कहना है कि "जिस तरह की बारिश अभी होनी चाहिए थी, वह नहीं हुई है. यही कारण है कि पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन भी बारिश को लेकर चिंतित है, हालांकि रिजर्व के प्राकृतिक पानी के स्त्रोतों में अभी पानी मौजूद है जिनसे वन्यजीव अपनी प्यास बुझा रहे हैं." (Drought in Panna)