Damoh Pipeline Leaked: टेस्टिंग के दौरान फटी पाइप लाइन, 2 घंटे तक सड़क पर चला 100 फीट ऊंचा फव्वारा - Damoh water shower
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। पाइप लाइन लीकेज होने के कारण भारी मात्रा में पानी बर्बाद हो गया. स्थानीय लोग कंपनी और ठेकेदार को कोस रहे हैं. जिले में 315 करोड़ की लागत से सतधरू सिंचाई परियोजना चालू की गई है (Damoh Satdharu Irrigation Project). जिसमें सतधरू नदी पर बनाए गए डैम से करीब 15,000 एकड़ जमीन सिंचित होने के साथ कई गांव में पानी की सप्लाई किया जाना है. इसके लिए दमोह नगर की सीमा से लगे ग्राम मारूताल, हथना, कोटातला, आमचौपरा में पाइप लाइन बिछाई गई है. जिसकी टेस्टिंग की जा रही थी. इस दौरान ग्राम कोटा कला में अचानक पाइप लाइन लीक हो गई जिससे निकला पानी लगभग 100 फीट की ऊंचाई तक फव्वारे की तरह निकला. सड़क किनारे लगभग 2 घंटे तक यही स्थिति रही जिससे काफी मात्रा में पानी बर्बाद हो गया. पानी इतनी तेज गति से बह रहा था कि पूरे कोटातला बस्ती के घरों में भी पानी भर गया. इस बात की जानकारी जब अधिकारियों को लगी तो उन्होंने लाइन बंद कराई, लेकिन तब तक 2 घंटे का समय हो चुका था. मामले में जल निगम के महाप्रबंधक डीके जैन का कहना है कि लाइन में किसी ने छेड़छाड़ की है.