Bhopal Eunuch Fight: जब असली किन्नरों के हत्थे चढ़ा नकली किन्नर, फिर हुआ ऐसा हाल, वीडियो वायरल - fake Eunuch beaten video
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी भोपाल में असली किन्नर ने नकली किन्नर की जमकर पिटाई कर दी. घटना श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में हुई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देवी नाम का किन्नर कहते हुए दिख रहा है कि तू नकली किन्नर बनकर हम लोगों को बदनाम कर रहा है. दरअसल देवी किन्नर अपनी टीम के साथ बधाई पर निकला तो उसे एक युवक सड़क पर किन्नर की वेशभूषा में घूमता हुआ मिला. फिर क्या था,असली किन्नरों ने युवक की जमकर पिटाई की. हालांकि वायरल वीडियो में युवक कह रहा है कि वह ऐसे ही घूम रहा है वह कोई चोर नहीं है, लेकिन किन्नर लगातार उसपर थप्पड़ बरसाता रहा.(Real Eunuch beaten fake Eunuch) (Video Goes Viral)
Last Updated : Aug 4, 2022, 12:21 PM IST