Gwalior: सिंधिया के महल जय विलास पैलेस में पहुंचे अमित शाह, शाही अंदाज में किया गया स्वागत - सिंधिया पैलेस में शाह का शाही अंदाज में स्वागत
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सिंधिया के महल जय विलास पैलेस पहुंच गए हैं. यहां शाही अंदाज में शाह का स्वागत किया गया. ढोल नगाड़े के साथ अमित शाह ने महल में एंट्री ली. अमित शाह के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे. जय विलास पैलेस पहुंच कर अमित शाह ने म्यूजियम में तैयार की गई एक नई गैलरी "गाथा स्वराज की" जिसमें मराठा राजाओं के योगदान को दिखाया गया है उसका लोकार्पण किया. इसके बाद अमित शाह ने सिंधिया महल में म्यूजियम को देखा. (amit shah visit jai vilas palace) (gallery gatha swaraj ki made for rani laxmibai)