Maa Baglamukhi Temple मन्नत पूरी होने पर अनोखे तरीके से देवी को धन्यवाद, 15 KM तैराकी पर मां बगलामुखी की शरण में पहुंचे 5 भक्त

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail
आगर मालवा। जिले में मां बगलामुखी मंदिर में मांगी गई मन्नत पूरी होने पर 5 भक्त अनोखे तरीके से मां बगलामुखी को धन्यवाद देने उनकी शरण में पंहुचे. पूर्व सैनिक और धान्याखेड़ी के पटवारी नरेंद्र विश्वकर्मा सहित उनके 4 मित्र लखुंदर नदी में ग्राम खोयरिया से 4 घण्टे में 15 किमी तैरकर माता के दरबार में पंहुचे और धन्यवाद देते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया. पांचों युवकों के इस अनोखे तरीके की हर किसी ने प्रशंसा की है. मंदिर पंहुचने पर इष्टमित्रों ने उनका पुष्पहारों से स्वागत किया. नरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि वह अपने चार साथियों के साथ ग्राम नाथुखेड़ी से ट्यूब के सहारे 12 बजे निकले, और 4.30 बजे तैरते हुए मां बगलामुखी मंदिर आये. उन्होंने बताया जब वह फौज में थे तब ऋषिकेश में लगभग 21 किमी की दूरी तैर कर पूरी कर चुके हैं.Agar Malwa News, Thanks Maa Baglamukhi in unique way, Devotees reached Baglamukhi temple after swimming

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.