Snake babies found: एक ही घर से निकले सांप के 45 बच्चों को देख कांप गए लोग, इस तरह किया रेस्क्यू.... - विदिशा में सांप के 45 बच्चे
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। सांप का नाम सुनकर ही लोग सिहर जाते हैं. वहीं सोचिए अगर एक घर से एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों सांप एक साथ निकल जाए तो क्या हाल होगा. ऐसा ही कुछ वाकया देखने को मिला विदिशा जिले के गुलाबगंज में. ग्राम हॉट खेड़ा में रमेश पाठक के घर के अंदर सांप से 45 बच्चे निकले. ये बच्चे मकान की दीवार से निकल रहे थे. जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. सर्पमित्र फिरोज खान और सानू रैकवार को बुलाया गया. दोनों ने सांप के बच्चों का रेस्क्यू किया और वन विभाग की टीम की सहायता से उन्हें जंगल में छोड़ा जा रहा है. जिले में यह पहली घटना है जब एक साथ किसी घर से सांप के इतने बच्चे निकले. (45 snake babies came out in vidisha)