हनुमान मंदिर में चोरी, बदमाश ने भगवान को भी नहीं बख्शा, दान पेटी ले जाता चोर सीसीटीवी में कैद - उज्जैन के चोर ने दान पेटी चोरी की
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। शाजापुर के टेंशन चौराहे स्थित प्राचीन विजय हनुमान मंदिर से दानपेटी चोरी करने का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी की जांच की, जिसमें एक युवक मंदिर पर चढ़ते हुए और वापस एक थैले में सामान ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. युवक सीसीटीवी में ऐसा करते हुए साफ दिखाई दे रहा है. कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है. बदमाश ने करीबन 10 मिनट तक मंदिर में कीमती सामान की तलाश की, लेकिन उसके हाथ केवल मंदिर की दानपेटी लगी. (Ujjain thief theft Donation Box) (Theft in Hanuman temple of Ujjain)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST