टावर पर चढ़ फंदे से झूला युवक, देखें वीडियो - भोपाल पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी भोपाल के भारत टॉकीज चौराहे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल चौराहे के पास बने टावर पर एक अज्ञात युवक चढ़ गया था. देखते ही देखते टावर के ऊपर ही युवक ने कपड़े से फंदा बनाया. और उंचाई पर ही फंदे से झूल गया. आसपास के लोगों की जैसे ही उसपर नजर पड़ी तो सब हैरान रह गए. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को दी. जिसके बाद युवक को हाइड्रोलिक मशीन की सहायता से नीचे उतारा गया. फिलहाल युवक का उपचार चल रहा है. वहीं युवक कौन है और इसने ऐसा क्यों किया यह जानकारी अभी नहीं लग पाई है.