Video: ईटीवी भारत पर देखें भारतीय सेना का सबसे ताकतवर हथियार 'धनुष' की खासियत... - भारतीय सेना की धनुष तोप की खासियत
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। आजादी के 74वीं सालगिरह पर स्वर्णिम महोत्सव मनाकर भारतीय सेना की ताकत को सबसे रूबरू करवाया जा रहा है. इसी कड़ी में जबलपुर के जीसीएफ फैक्ट्री में प्रदर्शनी मेला (Exhibition Fair in Jabalpur GCF Factory) लगा है. जिसमें भारतीय सेना की सबसे दमदार धनुष तोप भी है, जो पूरी तरह से ऑटोमेटिक है. इस तोप को भारतीय सेना के बेड़े में शामिल सबसे ताकतवर हथियार माना जाता है. धनुष तोप का निर्माण मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित गन कैरिज फैक्ट्री में होता है. जबलपुर में बनने वाली 6 धनुष तोपों को जीसीएफ फैक्ट्री ने सेना को सौंप दी है. बताया जाता है कि भारतीय सेना ने गन कैरिज फैक्ट्री को 140 धुनष का आर्डर मिला हुआ है. जीसीएफ फैक्ट्री में कार्यरत अधिकारियों के मुताबिक 13 धनुष तोप बनकर तैयार है, जिसे की टेस्टिंग के बाद सेना को सौंप दिया जाएगा.
Last Updated : Jan 10, 2022, 1:18 PM IST