गिद्धों की गणनाः पवई वन क्षेत्र में मिले 500 से अधिक गिद्ध
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। गिद्धों की घटती हुई आबादी को रोकने के लिए भारत सरकार ने गिद्धों को संरक्षित करने के लिए अखिल भारतीय गिद्ध गणना कार्यक्रम की शुरूआत की. इस कार्यक्रम के तहत वन विभाग ने पूरे मध्यप्रदेश में गिद्ध गणना का कार्य किया. जिसके अंतर्गत पन्ना जिले के वन परिक्षेत्र अधिकारी नबी अहमद खान के मार्गदर्शन में पवई वन परिक्षेत्र में गिद्ध गणना का कार्य संपन्न हुआ. वन परीक्षेत्र पवई में अधिकारी और कर्मचारियों ने टीम बनाकर सुबह 6 बजे से गिद्धों की गणना शुरू की. इस गणना में वयस्क एवं अयस्क मिलाकर 500 से अधिक गिद्ध मिले हैं. गणना में 54 संकटापन्न प्रजाति, 446 वयस्क और 10 राज गिद्ध मिले हैं.