देशज महोत्सव का चौथा दिन, छह राज्यों की लोक संस्कृति के हुए दर्शन - संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली द्वारा नगर पालिका परिषद इटारसी के सहयोग से गांधी मैदान में चल रहे देशज महोत्सव के चौथे दिन छह राज्यों की लोक संस्कृति के दर्शन हुए. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू नाटी, मणिपुर के थांग-टा और ढोल चेलम, राजस्थान के भवई नृत्य, हरियाणा के फॉग, झारखंड के मानभूम छऊ, अरुणाचल प्रदेश के यॉक नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को बांधे रखा. देशज महोत्सव का बुधवार को समापन हो जाएगा. मध्यप्रदेश शासन की संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ और विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा समापन समारोह में अतिथि रहेंगे.
Last Updated : Nov 6, 2019, 7:40 AM IST