अमानवीयता का Video Viral: गायों के शव को ट्रैक्टर से घसीटकर ले गए निगमकर्मी - Corporation workers dragged carcasses of the cows with tractor
🎬 Watch Now: Feature Video
गुना। जिले में गायों के शव को ट्रैक्टर से घसीटकर (Dragged Carcasses of Cows with Tractor) ले जाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद स्थानीय लोगों और गौ सेवकों में ये कृत्य करने वालों के खिलाफ आक्रोश जताया है. गौ सेवकों की शिकायत पर चाचौड़ा एसडीएम वंदना राजपूत के निर्देश पर प्रभारी सीएमओ प्रियंका सिंह ने संबंधित कर्मचारी को सेवा समाप्त करने का नोटिस भी थमा दिया. दरअसल ये अमानवीय घटना (Inhuman Incident) मंगलवार को जिले के कुंभराज में सामने आई. भमावद रोड स्थित गौशाला में तीन गायों की मौत हो गई. जिसके बाद सेवादारों ने इसकी सूचना नगर पालिका को दी. सूचना मिलने पर नगर पालिका अमला ट्रैक्टर लेकर तो पहुंचा, लेकिन उसके पास ट्रॉली नहीं थी. लिहाजा गायों को कर्मचारी ने ट्रैक्टर से बांधा और 2 से 3 किलोमीटर दूर तक घसीटते हुए ले गए.
Last Updated : Nov 17, 2021, 5:10 PM IST