वैक्सीनेशन टीम ने पार की उफनती नदी, जंगली रास्ते को पार कर पहुंचे गांव, 184 लोगों को लगाई वैक्सीन - etv bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13054230-thumbnail-3x2-i.jpg)
होशंगाबाद। वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग (health Department) की टीमों में कमर कस ली है. इसका ताजा उदाहरण होशंगाबाद से सामने आया है. होशंगाबाद पिपरिया और बनखेड़ी क्षेत्र में वैक्सीनेशन करने जा रही स्वास्थ्य और अन्य विभागों की टीम के जज्बे को देखकर आपका भी मन सैल्यूट करने को करेगा. बनखेड़ी के अंतिम छोर के ग्राम डोलनी में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज (first dose of vaccine) लगाया गया. इसके लिए टीम 7 किलोमीटर पैदल चलकर दूधी नदी पार कर गांव पहुंची थी. जिसकी तस्वीरें सामने आई है. डोलनी ग्राम में 200 लोगों का वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था जिसमें 184 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.