शिक्षा का मंदिर बना जंग का अखाड़ा, प्रोफेसर ने प्रिंसिपल को पीटा, वीडियो वायरल - temple of education became battleground
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। उज्जैन के घट्टिया विधानसभा क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां के शासकीय स्वर्गीय नागूलाल महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. शेखर मेदमवार के साथ सहायक प्रोफेसर ब्रह्मदीप अलुने ने मारपीट की. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्रिंसिपल और प्रोफेसर किसी मुद्दे पर बात कर रहे होते हैं, तभी उनमें विवाद हो जाता है और प्रोफेसर गुस्से में आकर प्रिंसिपल की पिटाई कर देते हैं. इस दौरान वे टेबल पर रखी चीजें भी प्रिंसिपल पर फेंक रहे हैं. शोर शराबा सुनकर अन्य स्टॉफ बीच बचाव करते हैं. हालांकि इस मामले में अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है न ही विभागीय जांच शुरू हुई है. ऐसे में सवाल उठता है कि शिक्षा के मंदिर में जब शिक्षक ही लड़ाई करेंगे तो बच्चों पर क्या असर पड़ेगा. (Principal and professor fight in college)