नवमी पर मां खेड़ापति को लगाया गया सवा दो क्विंटल खीर का भोग, महाआरती के बाद वितरित हुआ प्रसाद - bhopal news
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी के बैरसिया में शारदीय नवरात्रि की नवमी पर मां खेड़ापति को युवा बाल विहार में सवा दो क्विंटल खीर का भोग लगाया गया. मां खेड़ापति मंदिर में हर साल नवरात्रि पर युवा सेवा संस्थान द्वारा दो क्विंटल खीर का भोग लगाया जाता है. और महाआरती कर प्रसाद वितरित किया जाता है.