तेज बारिश में जान से खेल नाला पार करने की कोशिश, बाल-बाल बची जान - cross rivulet regardles of life
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह जिले में हुई जोरदार बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए हैं. इसी बीच हटा ब्लॉक के मड़ियादो रजपुरा से एक वीडियो सामने आया है. जहां एक शख्स जान से खेलकर नाला पार करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन वो बाइक के साथ ही बीच नाले में फंस गया. हालांकि वहां मौजूद ग्रामीणों ने शख्स की मदद की, गनीमत रही की व्यक्ति पानी के बहाव में नहीं बहा और उसकी जान बच गई.