The Burning Truck: मक्के से भरे चलते ट्रक में लगी भीषण आग, देखिए वीडियो - betul burning truck
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। (Betul Truck Fire) शहर के बाइपास पर मालवाहक वाहन में आग लगने का मामला सामने आया है. शनिवार सुबह माल ढोने वाला ट्रक जिसमें मक्का लदा था उसमें आग लग गई. ये ट्रक महाराष्ट्र में अमरावती के लिए निकला था और रास्ते में हादसे का शिकार हो गया. बैतूल शहर से निकलने वाले फोरलेन बाईपास पर चलती गाड़ी में आग देखकर लोगों ने रोका और दमकल विभाग को सूचना दी. मुलताई से दमकल विभाग की गाड़ियां आई और तब आग पर काबू पाया गया. लेकिन ट्रक के आधे हिस्से में भरा मक्का तबतक जलकर खाक हो गया. वहीं आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.
Last Updated : Jan 8, 2022, 1:59 PM IST