पेंच टाइगर रिज़र्व में बाघ की मौत - सिवनी पेंच टाइगर रिजर्व
🎬 Watch Now: Feature Video
सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व के छिंदवाड़ा हिस्से के गुमतरा कोर एरिया के थुयेपानी बीट के कक्ष क्र.1466 में 29 जनवरी को गश्ती के दौरान एक वयस्क नर बाघ का शव मिला है. बाघ के सभी जरूरी अंग सुरक्षित पाए गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक बाघ का शव करीब 3 दिन पुराना होने की संभावना है. बाघ की मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है. बाघ की मौत किस कारण से हुई है, यह फारेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद स्पष्ट हो सकेगा.