बारिश से पहले डेम के गेटों को खोलकर की गई टेस्टिंग - आगर मालवा में डेम की टेस्टिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12061196-223-12061196-1623156798541.jpg)
आगर मालवा और राजगढ़ जिले की सीमा पर ग्राम गोठड़ा के समीप स्थित वृहद कुंडलिया डेम पर वर्षाकाल पूर्व बांध के समस्त 11 गेटों की टेस्टिंग की गई. इसमें विभागीय अधिकारी एवं अमले की उपस्थिति में मेसर्स दिलीप बिल्डकान के कर्मचारियों ने प्रत्येक गेट को खोलकर चेक किया गया. गेट खोले जाने के बाद वहां स्टोरेज पानी की निकासी भी की गई. गेट खोले जाने के पूर्व बांध के पानी से प्रभावित होने वाले सभी ग्रामों के ग्रामीणों को इसकी सूचना भी दी थ. इस डेम का निर्माण 3400 करोड़ से अधिक की लागत से हुआ था.