फेसबुक पर आपत्तिजनक कमेंट को लेकर दो गुटों में तनाव, पुलिस को नहीं भनक - क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। फेसबुक पर क्षत्रिय समाज के लोगों के खिलाफ अभद्रतापूर्ण टिप्पणी और अश्लील पोस्ट डालने का मामला सामने आया है. दरअसल, गोपालपुरा के आमपुरा में क्षत्रिय समाज के युवाओं ने दो घरों पर पथराव और सामान की ताेड़फोड़ कर दी. इससे पूर्व एक बाइक सवार की मारपीट की और उसकी बाइक तोड़ दिया. हंगामे की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी क्योंकि पुलिस के पहुंचने से पहले युवा वहां से जा चुके थे. फिलहाल, सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने बाइक तोड़ने के मामले में FIR दर्ज कर ली है, लेकिन घरों पर हमले हुए उस मामले में पुलिस ने कोई मामला दर्ज नही किया है,जिसको लेकर गुर्जर समाज के लोगों में काफी आक्रोश है.