गुलाल लगाने को लेकर पड़ोसियों में चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल - madhya pradesh news
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। शहर की ललितपुर कॉलोनी में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. ठीक होली की दोपहर को यह विवाद हुआ, जब नशे में एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी को गुलाल लगा दिया. इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे और महिलाएं भी इसमें लड़ने आ गईं. करीब 25 मिनट तक दोनों पक्षों के बीच यह झगड़ा चलता रहा. इसी बीच किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी. पुलिस बल के आधा दर्जन जवान मौके पर पहुंचे तब कहीं भीड़ कम हुई. पुलिस ने दोनों पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने में रोक लिया लेकिन थाने में दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया और किसी ने भी एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई.