समाजसेवियों ने दाह संस्कार के लिए दान की लकड़ी - शव दाह
🎬 Watch Now: Feature Video
नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा में लोग दाह संस्कार के लिए लकड़ी के लिए परेशान रहते थे. इस परेशानी को देखते हुए जागृति स्व-सहायता समूह ने स्थानीय मुक्तिधाम स्थित सामुदायिक कक्ष में जलाऊ लकड़ी शवदाह के लिए बुलाई. फरवरी से संचालित हुई इस व्यवस्था में अभी तक 17 लोगों के शव दाह के लिए निःशुल्क लकड़ी की व्यवस्था समूह ने कर दी है.