जटाशंकर धाम में दिखा अद्भुत नजाराः शिवलिंग से लिपटा नाग, भक्त बोले- भगवान शिव के दर्शन को आता है सांप - Snake wrapped around Shivling
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14343632-thumbnail-3x2-dheer.jpg)
छतरपुर। मध्य प्रदेश के जटाशंकर धाम को बुंदेलखंड का केदारनाथ कहा जाता है. यह शिवधाम अपने चमत्कारों एवं भक्तों के चमत्कारी अनुभवों के लिए जाना जाता है. कुछ ऐसा ही अद्भुत नजारा फिर सामने आया है. रात में शिवलिंग पर नाग सांप लिपटा देखा गया. इसका CCTV फुटेज सामने आया है. फुटेज देर रात का है, जहां एक नाग शिवलिंग के चारों ओर बनी जाली के आसपास दिखाई दे रहा है. जटाशंकर न्यास के अधीक्षक जेपी खरे ने बताया कि शिवलिंग के पास एक नाग अक्सर आता है. जिस दिन मंदिर में रुद्राभिषेक होता है उस दिन यह नाग जरूर आता है, कई लोग ये नजारा पहले भी देख चुके हैं. फिलहाल शिवलिंग से नाग लिपटने का वीडियो वायरल हो रहा है, और इलाके में इसकी चर्चा हो रही है.