शटर बंद कर चला रहे थे दुकान, पुलिस ने दुकानदार-ग्राहक को पकड़ा - मुरैना पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
व्यापारी वर्ग पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रहे हैं. दुकानदान ग्राहकों को दुकान के अंदर कर शटर लगा देते हैं और इसके सामान देने के बाद शटर खोल ग्राहकों को बाहर निकाल देते हैं. मुरैना के सदर बाजार स्थित प्रताप एंपोरियम और सरोज मार्केट में यही कारनामा चल रहा था. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान से 10 से 15 ग्राहकों को एक साथ बाहर निकाला. जिनमें 5 बच्चे, 4 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल थे. इसके बाद पुलिस सभी को लेकर सीधे कोतवाली पुलिस थाने पहुंची, जहां सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई.