जंगल की पाठशाला, बघेली बोली का गीत हो रहा वायरल, आप भी सुनिए इस गीत में दी जा रही शिक्षा - शहडोल लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
इन दिनों जंगल की पाठशाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग बघेली बोली में एक गीत गा रहा है जिसे स्थानीय लोग करमा गीत कहते हैं. यह गीत शिक्षा हासिल करने की प्रेरणा को लेकर है. जिसमें जंगल में रहने वाले जानवरों के नाम लेकर और जंगल की पाठशाला में शिक्षा का कितना महत्व होता है इसे दर्शाया गया है. गीत के माध्यम से यह बताया जा रहा है कि, जंगल में कौन सा जीव किस रोल रोल में है. देखिए वीडियो. (Shahdol adivasi song on education goes viral) (Shahdol adivasi video viral in bagheli language)
Last Updated : Jan 15, 2022, 9:27 PM IST