सत्यम आर्ट ने गांधी पार्क पर बनाई 5 हजार स्क्वायर फुट की रंगोली, जय जवान- जय किसान थीम का किया चित्रण - Satyam Art built 5 thousand square feet Rangoli
🎬 Watch Now: Feature Video
अशोकनगर में गांधी जयंती के मौके पर सत्यम आर्ट के छात्र छात्राओं ने गांधी पार्क पर विशाल रंगोली बनाई है. इस रंगोली में जय जवान- जय किसान थीम का चित्रण किया गया है. 48 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बच्चों ने इस चित्रकला को लोगों के सामने प्रस्तुत किया. गांधी पार्क पर बच्चों द्वारा तैयार की गई इस रंगोली को देखने के लिए काफी लोग जमा हो रहे हैं.