महाकाल मंदिर के दर्शन करने पहुंचे संत सत्य देवदास, हजार किमी की यात्रा दंडवत करते हुए की पूरी - Mahakal temple
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। बिहार संत सत्य देवदास अमरकंटक से उज्जैन के महाकाल मंदिर के दर्शन करने के लिए एक हजार किमी का सफर तय करके पहुंचे हैं. खास बात ये है कि संत ने ये यात्रा दंडवत होकर पूरी की है. संत देवदास महाकाल मंदिर से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग तक तकरीबन 30 किमी की यात्रा भी दंडवत करते हुए ही पूरी करेंगे. संत दंडवत करते-करते पहले भी 2500 किमी की यात्रा कर चुके हैं.
Last Updated : Jun 27, 2019, 3:31 PM IST