Protest for OBC Reservation: सरकार के खिलाफ OBC महासभा ने की नारेबाजी, पुलिस ने भांजी लाठियां - olice Lathicharge OBC Mahasabha Officials
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर (Jabalpur Latest News)। आरक्षण को लेकर OBC महासभा के सदस्यों ने राज्य सरकार के खिलाफ जबलपुर में विशाल रैली निकाली (Protest for OBC Reservation). इस दौरान महाकौशल के कई जिलों से OBC महासभा के पदाधिकारी जबलपुर पहुंचे (Police Lathicharge OBC Mahasabha Officials). सभी ने इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिसके बाद मौके पर काफी भगदड़ मच गई. कई पुलिस वालों को पदाधिकारियों पर लाठी बरसाते हुए देखा गया (OBC reservation in madhya pradesh).