नाटक 'छुट्टी' का मंचन देखकर खुश हुए दर्शक - lie in the drama
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। क्रिएटिव आर्ट एंड कल्चरल डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा भोपाल में नाटक छुट्टी का मंचन शहीद भवन में किया गया. नाटक में किसी व्यक्ति का एक झूठ उसे कितने झूठ बोलने पर मजबूर करता है और उस झूठ को सच बनाने के लिए जिन परिस्थितियों का सामना उसे करना पड़ता है यही सब नाटक में प्रस्तुत किया गया.