जबलपुर के रहवासी इलाके में निकला अजगर, किया गया रेस्क्यू - जबलपुर लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14121739-902-14121739-1641547877739.jpg)
जबलपुर। सिगमा सिटी में अजगर के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. राहगीरों ने अजगर को परेशान किया और पत्थर मारे. जिससे अजगर घायल हो गया. इस घटना के बाद अजगर बचने की कोशिश कर रहा था. आनन-फानन में लोगों ने वन विभाग के अमले को सूचना दी साथ ही सर्प मित्र को भी जानकारी दी. मौके पर पहुंचा वन विभाग के अमले और सर्प मित्र ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया और वेटनरी कॉलेज में इलाज के लिए लाया गया. वहीं अजगर के ठीक होने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.