NSUI का विरोध प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर लगाया आरोप - NSUI
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। 'नौकरी दो या डिग्री वापस लो' अभियान के तहत केंद्र सरकार के विरोध में एनएसयूआई और कांग्रेसियों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया. कटनी के कचहरी चौक में हजारों एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, प्रदेश अध्यक्ष विधायक विपिन वानखेड़े और प्रदेश प्रभारी नितिन गौड़ ,राष्ट्रीय समन्वयक व जिला अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशु के नेतृत्व में किया गया. कार्यालय गेट की ओर बढ़ रहे कार्यकर्ताओं के ऊपर से पुलिस ने वाटर कैनन से पानी भी छोड़ा और गिरफ्तारी की. एनएसयूआई के प्रभारी नितीश गौड़ ने बताया कि केंद्र में बैठी बीजेपी की केंद्र सरकार ने वादा किया था कि वह देश के हर बेरोजगार को उसकी डिग्री के अनुसार रोजगार दिया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कई करोड़ों बेरोजगार नौकरी की तलाश करते करते अंडर एज हो गए और उनकी डिग्री रखी की रखी रह गई.