62 लाख की लागत से बनेगा कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल का नवीन भवन, विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने किया शिलान्यास - कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर के बड़ामलहारा में विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में 62 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नवीन भवन का शिलान्यास किया. शिलान्यास समारोह में गत वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित कर सम्मानित किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने कहा कि जब बेटियां आगे बढ़ती हैं नाम रोशन करती हैं, तो माता पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. बेटियां पढ़ें और आगे बढ़े इसके लिए सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रोत्साहित कर रही है. जिसका लाभ मेधावी विद्यार्थियों को मिल रहा है. आप सभी खूब मन लगाकर पढ़ें एवं लेपटॉप छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं का लाभ उठाए.
Last Updated : Dec 15, 2020, 1:24 PM IST