MP Panchayat Election 2022: 3 चरण में होंगे पंचायत चुनाव, निर्वाचन आयोग ने की तारीखों की घोषणा, 23 फरवरी को आएंगे परिणाम - राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
MP Panchayat Election 2022: राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर पंचायत चुनावों की तारीखों की घोषणा (Panchayat Elections Dates Announced) की. पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही मध्य प्रदेश में आचार संहिता लागू (Code of Conduct implemented in Madhya Pradesh) हो गई है. राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह (State Election Commissioner BP Singh) ने बताया कि चुनाव तीन चरणों में होंगे. एक ही ईवीएम 3 बार यूज होगी. पथम चरण में 85 जनपद पंचायत, दूसरे में 110 जनपद पंचायत, तीसरे तरण में 118 जनपद पंचायत में मतदान होगा. पहला चरण 6 जनवरी 2022, दूसरा चरण 28 जनवरी 2022 और तीसरा चरण 16 फरवरी को संपन्न होगा. चुनाव परिणाम 23 को आएंगे.