दनादन Live Video : पहले आदमियों में चली लाठियां, फिर महिलाओं में 'WWF', कारण जानकर चौंक जाएंगे आप - मुरैना न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना । सिटी कोतवली थाना क्षेत्र के आजाद नगर में मवेशी बांधने को लेकर दो पड़ोसियों में झगड़ा (live fight video viral) हो गया. दोनों तरफ से जमकर लाठियां डंडे चले. झगड़े में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल (live fight video viral) हो रहा है. आजाद नगर में रहने वाले दो पड़ोसियों के बीच भैंस बांधने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठियां चल गईं. वीडियो में दोनों गुट एक दूसरे पर लाठियां मारते दिखाई दे रहे हैं. कुछ देर बाद दो महिलाएं (Women WWF) भी आपस मे झगड़ती नजर आईं. सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों तरफ से मामला दर्ज कर लिया है.