बदमाशों ने दो बाइकों में लगाई आग, आरोपी फरार - भोपाल पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। कमला नगर थाना क्षेत्र के नया सवेरा बीडीए कॉलोनी में बदमाशों ने घर के नीचे खड़ी दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. कमला नगर में आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन पिछले साल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन जलाने वाले गैंग का खुलासा किया था. मामले में अब तक नाबालिग आरोपियों सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अब फिर से यह गैंग सक्रिय हो गया है. गनीमत यह रही कि इस मामले में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन दो बाइक जलकर खाक हो गई. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद रहवासियों ने आग पर काबू पाया. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.