सागर: बीना के मोतीचूर घाट पर विशाल गंगा महाआरती का आयोजन - गंगा मैया
🎬 Watch Now: Feature Video
बीना। शरद पूर्णिमा का त्योहार धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया. बीना की जीवनदायिनी नदी मोतीचूर को गंगा मानते हुए गंगा मैया की महाआरती का भव्य आयोजन किया गया. इसमें हजारों की संख्या में शहरवासी हाथों में दीप लेकर शामिल हुए.