मूसलाधार बारिश से उफान पर चित्रकूट की मंदाकिनी नदी, अलर्ट जारी - सतना में बारिश
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना में पिछले 12 घंटों से मूसलाधार बारिश हो रही है. जिससे जिले के अधिकांश हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. चित्रकूट की नंदाकिनी नदी भी देर रात से उफान पर है, पानी का बहाव तेज होने से नदी के आस-पास के गावों में बाढ़ जैसे हालात हैं. स्थानीय रहवासियों में भय का माहौल है. मंदाकिनी घाट पर मौजूद करीब 100 दुकानें भी नदी की चपेट में आ चुकी हैं, जिससे लोगों को नदी के पास जाने से रोक दिया गया है, जबकि प्रशासन ने बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.