Katni: हादसे का शिकार हुई तेज रफ्तार कार, 2 की मौके पर मौत अन्य 3 गंभीर रूप से घायल. - कटनी तेज रफ्तार का कहर
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी में बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई और अन्य 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबलपुर से तेज रफ्तार में आ रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, पेड़ से टकराने के बाद गाड़ी का इंजन लगभग 20 मीटर दूर जाकर गिरा और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर किया गया है. हादसे में घायल हुए अमन शर्मा ने बताया कि रफ्तार तेज होने के कारण गाड़ी स्लिप होकर पेड़ से टकराई, जिसमें 3 लोग घायल हैं और 2 की मौत हो गई. मरीजों की जानकारी देते हुए ड्यूटी डॉक्टर दिनकर शर्मा ने बताया कि एक्सीडेंट में घायलों को गंभीर हालत में भर्ती किया गया था, इलाज के बाद अब स्थिति ठीक है.