गौकाष्ठ से होगा होलिका दहन, कम होगा पर्यावरण प्रदूषण - bhopal etv bharat
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। होली के शुभ अवसर पर होलिका दहन के लिए सामान्यत: होलिका की मूर्ति और लकड़ियों का दहन किया जाता है, जोकि पर्यावरण की दृष्टि से घातक होता है. जलने वाली लकड़ी से निकलने वाले तत्वों से वायु प्रदूषित होता है, इस बात को ध्यान में रखते हुए इस बार राजधानी भोपाल में गोबर से बने गौकाष्ठ से होलिका दहन किए जाने की योजना आयोजनकर्ता समितियों ने बनाई है.