बारिश ने खोली नगर निगम की स्वच्छता अभियान की पोल,जलमग्न हुए रहवासी इलाके - मानसून अपेडट
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना(Satna)। जिले में मंगलवार तकरीबन 4:00 बजे शाम से जोरदार बारिश की शुरुआत हुई. बारिश का कहर इस कदर जारी है कि अभी भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. बारिश की वजह से नदी नाले सभी उफान पर है. नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता अभियान की पोल बारिश ने खोल दी है. जाम नालियों की वजह से सड़कों में पानी ही पानी इसके साथ ही लोगों के घरों के अंदर भी पानी घुस रहा है. शहर के नगर निगम क्षेत्र भरहुत नगर, जीवन ज्योति कालोनी, प्रभात विहार कालोनी, लालता चौक, बजराहा टोला, बस स्टैंड समेत में घरों में पानी घुस गया. इसके अलावा आंचलिक क्षेत्रों में बिरसिंहपुर, कोटर, मैहर, कोठी सहित अधिकांश क्षेत्रों में पानी का कहर जारी है. लगातार 8 घंटे से मूसलाधार बारिश अभी जारी है. अगर ऐसे ही बारिश जारी रही तो बाढ़ की आशंका बढ़ सकती है. शासन प्रशासन के किए गए इंतजाम की पोल खुलती हुई नजर आ रही है.