छिंदवाड़ा : गांधी संकल्प पद यात्रा में दिया गया स्वछता का संदेश - plastic ban news
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। महात्मा गांधी की150वीं जयंती वर्ष पर चौरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नोनिं बर्रा में भाजपा द्वारा गांधी संकल्प पद यात्रा निकाली गई. इस दौरान स्वछता का संदेश देते हुए प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का संकल्प दिलाया गया. यात्रा में राज्यसभा सांसद संपतिया उइके और पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे शामिल हुए.