विदेशी कपल पर भी चढ़ा करवा चौथ का रंग, चांद का दीदार कर तोड़ा व्रत - karwa chauth news
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर। करवा चौथ का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ देशभर में मनाया गया. छतरपुर के खजुराहो में सिर्फ विदेशी कपल ने भी इस पर्व को बड़ी ही खुशी के साथ मनाया. नीदरलैंड्स से खजुराहो घूमने आए कपल ने करवा चौथ का व्रत रखा और साथ ही शहर के अरविंद कॉलोनी में महिलाओं के साथ पूरे विधि-विधान से करवा चौथ के व्रत की पूजा भी की.