FLUXUS 2020: इंदौर IIT में शुरू हुआ तकनीकी सांस्कृतिक कार्यक्रम, पहले दिन हुए कई आयोजन - इंदौर आईआईटी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5999727-thumbnail-3x2-i.jpg)
इंदौर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर के सिमरोल कैम्पस में आयोजित तीन दिवसीय तकनीकी सांस्कृतिक कार्यक्रम FLUXUS 2020 की शुरुआत शुक्रवार रात से हुई. संस्थान में बैटल ऑफ बैंड्स से लेकर नुक्कड़ नाटक, आशु भाषण, रॉस्ट एंड बर्न, रानसेन्स और शब्द खेल जैसी प्रतियोगिताएं हुईं. तकनीकी कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं जैसे रोबोवार्स, रोबोसॉकर, रोबोरेस और इसरो द्वारा प्रस्तुत प्रदर्शनी कार्यक्रम भी आयोजित हुए. इसरो की प्रदर्शनी में 1000 से ज्यादा स्कूली छात्रों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पहले दिन की समाप्ति पर मशहूर DJ शान की धमाकेदार प्रस्तुति हुई. रविवार को मशहूर सिंगर सलीम सुलेमान अपनी प्रस्तुति देंगे.