चलते वाहन में लगी आग, मिनटों में वैन हुई खाक - Fire in moving vehicle
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। तारादेवी तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम समनापुर से पांच किमी दूर जामुन मार्ग पर मंगलवार दोपहर एक बजे चलती वैन में आग लग गई. आग से वैन जलकर पूरी तरह खाक हो गई. आग की लपटें देखकर ड्राइवर वैन से उतर गया और दूर जाकर खड़ा हो गया. वैन में लोहे और प्लास्टिक के बर्तन रखे हुए थे जो पूरी तरह जलकर राख हो गए. वाहन चालक देवरी सागर से सामग्री बेचने जामुन पिडरई जा रहा था. वाहन चालक समनापुर और जामुन के बीच भदभदा नाले के समीप पहुंचा तो अचानक से बैटरी से शॉर्टकट हुआ और वाहन में आग लग गई. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
Last Updated : Feb 24, 2021, 3:59 PM IST