नर्मदा विकास प्राधिकरण की लापरवाही से परेशान किसान, पानी के अभाव में सूख रहीं फसलें - narmada development authority
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन में नर्मदा विकास प्राधिकरण की लापरवाही से किसान परेशान हैं, किसानों के आवोदन के बाद भी नहर का पानी टेल लेवल पर नहीं छोड़ा जा रहा है, जो किसानों के लिए परेशानी बन रहा है.