आबकारी विभाग ने नष्ट की 33 हजार लीटर अवैध शराब - 33 thousand liters of illicit liquor destroyed
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11089487-183-11089487-1616248010606.jpg)
सिवनी। जिले में मंडला रोड़ स्थित अंग्रेजी शराब गोदाम में रखी 5 हजार पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर को आबकारी की टीम ने नष्ट किया है. ग्वालियर आबकारी आयुक्त से मिले निर्देशों के बाद यहां रखी शराब और बीयर को गोदाम से बाहर निकालकर जेसीबी की मदद से नष्ट किया गया. कार्टून और पेटियों में रखी करीब 11 हजार लीटर शराब की बोतलों को जेसीबी कुचलकर नष्ट किया, जबकि करीब 22 हजार लीटर बीयर को गड्ढे में बहाकर नष्ट किया गया.