शहीद भवन में किया गया 'खड़िया का घेरा' नाटक का मंचन - भोपाल न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। शहर के शहीद भवन में कुलभूषण दालोरी रूमानी की याद में दो दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन किया गया. संस्कृति संचालनालय और समन्वय मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय जिसका सहयोग स्वराज संचालनालय ने किया. इस आयोजन के पहले दिन मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय की प्रस्तुति नाटक 'खड़िया का घेरा' का मंचन किया गया. इस नाटक का निर्देशन नाट्य विद्यालय के निदेशक आलोक चटर्जी ने किया और इसके लेखक बर्टोल्ट ब्रेख्त है.
Last Updated : Jan 8, 2020, 7:17 AM IST