सैयां कोतवाल, तो किस बात का बवाल... गाड़ी पर बत्ती लगाकर घूम रहीं थी CSP की पत्नी, RTO ने बिना कार्रवाई छोड़ा - आरटीओ ने सीएसपी की पत्नी के खिलाफ नहीं की कार्रवाई

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Dec 8, 2021, 8:58 PM IST

भिंड। प्रधानमंत्री ने भले ही वाहनों पर बत्ती का चलन खत्म (Lights on Vehicles End) कर दिया हो, लेकिन नेता, मंत्रियों के अलावा सरकारी अधिकारियों पर भी बत्ती का शौक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. मंदसौर सीएसपी परमाल सिंह मेहरा (Mandsaur CSP Parmal Singh Mehra) की पत्नी भिंड में निजी कार पर बत्ती लगाकर घूम रहीं थी. इस दौरान वाहन चेकिंग में उनकी कार (CSP Wife was Roaming Around With Lights on Car) रोकी गई. लेकिन फिर बिना कार्रवाई उसे छोड़ना भी पड़ा. मंदसौर के CSP पूर्व में गोहद एसडीओपी रह चुके हैं. उनकी पत्नी अर्चना दिनकर (Archana Dinkar) वर्तमान में भिंड जिला पंजीयन कार्यालय में उप पंजीयक के पद पर पदस्थ हैं. मंगलवार को उनकी कार भिंड कलेक्ट्रेट के पास ही लगे RTO और यातायात के चेकिंग पोईंट पर रोक ली गई. क्योंकि मेडम अपनी कार पर बत्ती लगाकर घूम रही थी. ड्राइवर गाड़ी से उतरा और मौके पर मौजूद ट्रैफिक और RTO अधिकारियों को मेडम और उनके पति का परिचय दिया. चूंकि आसपास कुछ लोगों के मोबाइल कैमरे भी चल रहे थे. ऐसे में RTO ने बिना चालान या कोई कार्रवाई किए धीरे से गाड़ी को रवाना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.